युवक ने फर्जी आईडी बनाकर पत्नी के ही अश्लील फोटो किए अपलोड। आरोपी चढ़ा साइबर पुलिस के हत्थे।

उज्जैन
दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कराने से क्षुब्ध युवक ने फर्जी आईडी बनाकर पत्नी के ही अश्लील फोटो किए अपलोड।
आरोपी चढ़ा साइबर पुलिस के हत्थे।
उज्जैन अप्रैल माह में देवास निवासी एक महिला ने अपने परिजनों के साथ उपस्थित होकर साइबर सेल में शिकायत की थी ,की उसके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किसी व्यक्ति द्वारा विवाह पूर्व के फोटो अपलोड कर उसे बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर साइबर पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर अपराध क्रमांक 183/ 19 धारा 66 सी 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था ।विवेचना के दौरान आए तथ्यों व फेसबुक से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने चेतनम गोठवाल पिता रमेश गोठवाल 22 वर्ष निवासी 14 कल्याण मिल भागीरथपुरा इंदौर  से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ की गई जिस पर आरोपी द्वारा बताया गया कि फरियादिया से उसकी वर्ष 2015 में शादी हुई थी। विवाह के एक वर्ष बाद ही उसने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा दिया था। इसी बात का बदला लेने की नीयत से फर्जी आईडी बनाकर फोटो वह अश्लील पोस्ट डाली गई ।ताकि फरिया दिया परेशान हो। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोबाइल जप्त कर लिया है।