मंदिर के शिखर पर लगाये गये स्‍वर्ण कलश

कार्यालय श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्‍जैन


      प्रेस नोट


मंदिर के शिखर पर लगाये गये स्‍वर्ण कलश


उज्जैन 12 अक्टूबर।


बीते दिन मंदिर के विभिन्‍न शिखरों पर स्‍थापित कलश में से एक कलश उखडकर गिर गया जिसे कोठार शाखा में जमा कर दिया गया है। इस संबंध में विदित हो कि-


1         मंदिर के मुख्‍य शिखार व अन्‍य शिखरों पर स्‍वर्ण कलश की स्‍थापना 16 वर्ष पूर्व सन् 2003 में की गई थी। जिसका समिति द्वारा निरंतर रखरखाव आदि किया जाता रहा है।


2         कलश का निकलना, सूर्य किरण की किरणों का गिरना पूर्व में भी कई बार होकर एक सामान्‍य घटना है। इस सिथति में निकले हुए कलश अथवा किरण आदि को तुरंत तय प्रक्रिया अंतर्गत कोठार शाखा में जमा किया जाता है एवं पूर्ण मरम्‍मत आदि कर विधिवत पुन: स्‍थापित कर देते है।


3         ज्ञातव्‍य है कि, इस वर्ष वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक बारिश हुई है। यहां तक की लगातार 9 दिन तक मूसलाधार बारिश होने से संरचनात्‍मक परिवर्तन होकर बार-बार शिखरों पर जमी काई, उगे हुए पौधे आदि हटाने एवं सफाई का कार्य किया गया।  


4              मंदिर के शिखरों पर स्‍थापित स्‍वर्ण कलश पुरानी संरचना पर स्‍थापित किये गये है तथा पूर्व में भी स्‍वर्ण कलश के निकलने, शिखर पर स्‍थापित सूर्य किरणों के गिरने की भी घटनाएं हो चुकी है। इस प्रकार की स्थित में निकला हुआ कलश, अन्‍य भाग तय प्रक्रिया अंतर्गत कोठार शाखा में जमा किया जाकर पूर्ण मरम्‍मत के साथ पुन: स्‍थापित किया गया है।


5              वर्तमान में निकल गये कलश को भी पूर्वानुसार मरम्‍मत कराकर यथाशीघ्र पुन: स्‍थापित कर दिया जावेगा।


 


 


क्रमांक - 158@2019                                                      


 आर.के. तिवारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी